अमेठीः सर्वोदय विद्यालय में छात्रा रिया पांडेय का हुआ चयन
April 07, 2025
अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के घटमापुर शिवगढ़ जलालपुर गांव निवासी रिया पांडेय पुत्री राघवेंद्र पांडेय का चयन जिले में स्थित एकल सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज असैदापुर में हुआ है ,जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों का आरक्षण के नियम अनुसार मेरिट के आधार पर सभी वर्ग के बच्चों का होता है कक्षा 6 में रिया पांडेय का सामान्य वर्ग की मेरिट में प्रथम स्थान होने से चयन हुआ है । प्रवेश परीक्षा में चयन होने से परिवार वालों में खुशी का माहौल है । बता दें बिटिया शुरू से ही मेधावी थी इसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती से हुई है। पत्रकार बिटिया के चयन पर तमाम शुभचिंतको ने बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।