टीम इंडिया में मध्य प्रदेश की शुचि उपाध्याय को मिली जगह
April 10, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की त्रिकोणीय सीरीज के लिए घोषणा हो गई है. भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 अप्रैल से पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए मध्य प्रदेश की शुचि उपाध्याय को भी टीम इंडिया में जगह दी है. लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है.
शुचि मध्य प्रदेश के मंडला जिले से हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुचि के लिए एक्स पर पोस्ट भी शेयर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मंडला जिले की बेटी शुचि उपाध्याय को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हृदय से बधाई. यह हम सबके लिए आनंद का विषय है कि आप श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम में शामिल रहेंगी. आप अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से प्रदेश व देश का नाम रौशन करें, शुभकामनाएं."
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी शुचि से वीडियो कॉल पर बात करके बधाई दी है. खेल मंत्री सारंग ने शुचि के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शुचि की उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है, सारंग ने शुचि को शुभकामनाएं देते हुए कहा, माता-पिता, कोच, प्रदेश और देश का नाम रोशन करो.