कन्नौज: जिला जज के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह तक स्थगित की हड़ताल
April 07, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। एसडीएम न्यायिक की ओर से दो अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद 28 मार्च से चल रही हड़ताल को जिला जज के आश्वासन पर आठ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। उन्होने मामले का पटाक्षेप कराने का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता मंगलवार से कार्य पर वापस लौट जाएंगे और फिर सोमवार 14 अप्रैल को जिला जज से वार्ता करने के बाद अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।
सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार तहसील पहुंचे। उन्होने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं से वार्ता की। उन्होंने अधिवक्ताओं को मामले का पटाक्षेप कराने का भरोसा दिलाते हुए हड़ताल को स्थगित कर काम पर वापस लौटने की अपील की। जिस पर अधिवक्ताओं ने जिला जज के आश्वासन के बाद मंगलवार से काम पर वापस लौटने का ऐलान कर दिया अधिवक्ता सोमवार 14 अप्रैल को जिला जज से वार्ता करेंगे इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि एसडीएम न्यायिक की ओर से बार एसोसिएशन के महासचिव ललित प्रताप सिंह व अधिवक्ता शिवम शुक्ला के खिलाफ कोतवाली में एससीएसटी एक्ट समेत संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से अधिवक्ता 28 मार्च से हड़ताल पर थे और चार अप्रैल से क्रमिक अनशन चल रहा था। इस दौरान एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह, महासचिव ललित प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, रामचन्द्र मिश्रा, दिनेश बैस, आमिर रिजवी, रावेन्द्र चैहान, फहीम जमा ख़ां, संजीव त्रिपाठी,सुशील पाण्डेय, राजीव हजेला, दिनेश यादव, रूपेश, विशाल, उत्तम कुमार, सक्सेना, रजनीश यादव, समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।