तालाब में डूबा युवक तो वर्दी उतारकर कूद गए दरोगा, घटना का वीडियो आया सामने
April 07, 2025
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक पुलिसकर्मी चर्चा में बने हुए हैं। दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तालाब में डूबे हुए नाबालिग लड़के को ढूंढ़ते देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक लड़का तालाब में डूब गया था। इसके बाद कोई भी उसे ढूंढ़ने के लिए तालाब में नहीं उतरना चाहता था। ऐसे में चौकी इंचार्ज खुद वर्दी उतारकर तालाब में उतर गए और उनके साथ अन्य लोग भी तालाब में उतरे तो डूबे हुए लड़के का शव बरामद किया गया।
मामला बेल्थरा रोड में उभांव थाना क्षेत्र का है। यहां 15 वर्षीय युवक की तलाब में डूब कर मौत हो गई थी। इस सूचना पर सीनियर चौकी इंचार्ज बाक बहादुर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पहले से नगर के लोग मौजूद थे, लेकिन कोई तालाब में उतरने की हिम्मत नहीं कर रहा था। ऐसे में चौकी इंचार्ज बाक बहादुर ने बे झिझक वर्दी उतारकर तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद अन्य लोग भी तालाब में कूद गए और शव को ढूंढने का प्रयास करने लगे। कुछ देर बाद सीनियर चौकी इंचार्ज ने शव को ढूंढ लिया और शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि अल्तमस नवीन मंडी स्थित तालाब में नहाने गया था, जिसके कपड़े तालाब किनारे पड़े हुए थे। नगर के लोगों द्वारा कई तरह की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी किसी तरह का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल देर रात शव का पंचनामा कर उभांव थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद की देख रेख में पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। इस कार्य से चारो तरफ चौकी इंचार्ज का चर्चा का विषय बना हुआ है।