लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले के शोक में उमड़ा जनसैलाब,कैंडल मार्च निकाल दी अर्पित किए श्रद्धासुमन
April 23, 2025
लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। इस बर्बर घटना में शहीद हुए निर्दोष लोगों की स्मृति में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।गोपेश्वर गौशाला और व्यापार मंडल के आह्वान पर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुचे।
हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां लिए नम आंखों और भारी मन से लोगों ने चैराहे पर मौन जुलूस निकाला। इस दौरान, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।
कैंडल मार्च के समापन पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे डायरेक्टर पंकज गुप्ता ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस घिनौने कृत्य को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।उमाकांत गुप्ता ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और आतंकवाद के नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगा। मलिहाबाद के नागरिकों ने इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से न केवल शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ संकल्प का भी संदेश दिया। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।कैंडल मार्च मलिहाबाद के लोगों की संवेदना और एकजुटता का प्रतीक बन गया।कार्यक्रम में कार्तिकेय पाठक, जीशान अली,भोला,यीशु पूर्व सभासद सौरभ यादव,सुनील कश्यप,राजेश लोधी,राजेंद्र बाबा,हिमांशु वर्मा,रंजीत वर्मा,ज्ञानेंद्र यादव,सफी खान व्यापार मंडल के लोग उपस्थित रहे।