बलियाः जरा देखेः दूसरो का चालान काटते हैं, खुद ही बिना हेलमेट के चलते हैं
April 30, 2025
बलिया। बिना हेलमेट के यदि आप बाइक चलाते हैं तो पुलिस आपका चालान काटती है, लेकिन वही पुलिस जब खुद बिना हेलमेट का चलती है तो उसका न कोई चालान काटते हैं और न ही कोई बीच रास्ते में रोककर गुलाब का फूल देकर नसीहत देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को अपने कैमरे में कैद किया गया है, जहां ओक्डेनगंज पुलिस चैकी में तैनात एक पुलिसकर्मी खुद बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए। जैसा कि आप फोटो में भी देख सकते हैं।
दरअसल इन दिनों क्या दो पहिया वाहन क्या चार पहिया वाहन, यातायात नियमों का पुरजोर तरीके से पालन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में अलगकृअलग थाना क्षेत्र में रोजाना बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर सैकड़ों लोगों का चालान भी किया जा रहा है, लेकिन वहीं बात जब पुलिसकर्मी की आती है तो ये पूरा हीरो माफिक सन ग्लास लगाकर बिना हेलमेट के ही सड़कों पर बाइक से रफ्तार भरते हैं। इतना ही नहीं कभी कभीकृकभी जिले के पुलिसकर्मी जैसे थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक या फिर दीवान जी कि फोर ह्वीलर में आगे बैठते हैं वह भी सीट बेल्ट लगाना मुनासिब नहीं समझते।
बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर जब ओक्डेनगंज के सिपाही से पूछा गया तो बताया कि मैं वर्दी वाला हूं। आप हमें कानून न सिखाएं।
हेलमेट न पहनने पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194डी के तहत 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित भी किया जा सकता है।
यातायात नोडल अधिकारी व सीओ सिटी श्यामकांत से पूछे जाने पर बताया कि नियम सबके लिए बराबर है, चाहे वह पुलिसकर्मी हो या फिर आम आदमी। पुलिसकर्मी के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।