राणा के प्रत्यर्पण के साथ, पाकिस्तान के अन्य षड्यंत्रकारियों का खुलासा होगा-कपिल सिब्बल
April 11, 2025
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी के बाद सीनियर नेता कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का गठन मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों का नतीजा था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय आतंकवाद निरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी की स्थापना यूपीए सरकार (कांग्रेस सरकार) के दौरान ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए की गई थी।
सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'जब से मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला हुआ और कई लोग मारे गए। यह जरूरी था कि आतंकी कृत्य में शामिल लोगों को कानून द्वारा दंडित किया जाए। मुझे याद है कि यूपीए के समय में एनआईए की स्थापना की गई थी। एनआईए ने 11 नवंबर, 2009 को इस घटना में एक मामला दर्ज किया था, जिसमें डेविड हेडली और तहव्वुर राणा आरोपी हैं।'
जांच एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई का वर्णन करते हुए सिब्बल ने कहा कि एनआईए ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मामले में आतंकी आरोपी राणा को कुछ आरोपों से बाहर रखे जाने पर अमेरिका के समक्ष नाराजगी व्यक्त की। सिब्बल ने कहा कि एनआईए की टीम ने सह-आरोपी डेविड हेडली से पूछताछ की, जो वहां हिरासत में था और साजिश का पर्दाफाश किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'राणा को शिकागो में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे रिहा कर दिया गया। एनआईए ने इस मुद्दे पर अमेरिका से नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कुछ आरोप नहीं लगाए गए थे। दिसंबर 2009 में राणा और हेडली और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। आपसी सहायता के माध्यम से एनआईए की टीम अमेरिका पहुंची और हेडली से पूछताछ की, जो वहां हिरासत में था। ऐसा होने पर साजिश का पर्दाफाश हो गया।'
सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए पिछली यूपीए सरकार और वर्तमान एनडीए सरकार दोनों द्वारा किए गए प्रयासों का श्रेय दिया है। सिब्बल ने कहा कि राणा के प्रत्यर्पण के साथ, पाकिस्तान के अन्य षड्यंत्रकारियों का खुलासा होगा।
उन्होंने कहा, 'आज आरोपी हमारे सामने है और चीजें और स्पष्ट हो जाएंगी क्योंकि हम जानते हैं कि केवल तहव्वुर राणा और डेविड हेडली ही साजिशकर्ता नहीं थे, बल्कि और भी लोग इसमें शामिल थे। यह स्पष्ट हो जाएगा कि उस हमले में पाकिस्तान के साथ और कौन शामिल था? मैं यूपीए सरकार को उनके प्रयासों के लिए और हमारी सरकार को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं, जो सफल रहे हैं। आज तहव्वुर राणा हमारे पास भारत में है।'
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तहव्वुर राणा को हिरासत में लिया है। 26/11 मुंबई हमलों का एक प्रमुख साजिशकर्ता 18 दिनों की हिरासत में है। जांचकर्ताओं को संदेह है कि देशभर के कई शहरों के लिए इसी तरह की आतंकी साजिश रची गई थी।