Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इस राज्य के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, आंधी-तूफान और बारिश के आसार


देशभर में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। अप्रैल माह की शुरुआत में ही कई राज्यों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो यहां के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान हल्की बारिश और तूफान की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 10 अप्रैल गुरुवार को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, शिमला, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में 11 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, गुरुवार को राज्य के मध्य-पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। भुंतर, धर्मशाला और सुंदरनगर में तेज गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च से 9 अप्रैल तक राज्य में बारिश में 43 प्रतिशत की कमी रही है, क्योंकि राज्य ने 75.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है, जबकि सामान्य बारिश 133.5 मिमी होनी चाहिए थी।

देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो मंगलवार को इस मौसम की सबसे गर्म रात रही और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और भीषण गर्मी के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

वहीं, राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी दो तीन दिन जारी रहेगा, हालांकि उसके बाद आंधी व हल्की बारिश से इसमें कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राज्य के शेष अधिकतर भागों में भी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है और यह तापमान सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |