सीबीआई का एक्शन : डीबी स्टॉक घोटाले में दो लोगों को किया गिरफ्तार
April 14, 2025
गुवाहाटी में चल रहे बड़े DB स्टॉक घोटाले की जांच के दौरान CBI ने रविवार (13 मार्च, 2025) को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां गुवाहाटी से की गई हैं. पकड़े गए लोगों में पुष्पजीत पुरकायस्थ और संदीप गुप्ता शामिल हैं, जिन पर इस घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है.
पुष्पजीत पुरकायस्थ पहले एक्सिस बैंक के रहबाड़ी ब्रांच में मैनेजर था. CBI की जांच में सामने आया है कि उसने DB स्टॉक कंसल्टेंसी के साथ मिलकर लोगों से झूठे वादे करके निवेश करवाया. उसने बैंक ग्राहकों और दूसरे निवेशकों को ये कहकर फंसाया कि उन्हें इस योजना में निवेश करने पर अच्छा और तय मुनाफा मिलेगा. इसके बदले में उसने मोटा कमीशन कमाया. पुष्पजीत ने मुंबई और गुवाहाटी के कई निवेशकों को इस धोखाधड़ी में फंसाया.
दूसरा आरोपी संदीप गुप्ता, DB स्टॉक कंसल्टेंसी का मुख्य एजेंट था. उसने भी मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन और अन्य के साथ मिलकर इस अवैध योजना को चलाया. संदीप ने डिब्रूगढ़ से करीब 350 से ज्यादा लोगों को इस योजना में जोड़ा और उनसे पैसा निवेश करवाया. उन्हें इस काम के लिए लाखों रुपये का कमीशन भी मिला.
CBI पहले ही इस घोटाले के मास्टरमाइंड दीपांकर बर्मन, उनकी मंगेतर मोनालिशा दास, माता-पिता चबिन बर्मन और दीपाली बर्मन और चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश अग्रवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. दीपांकर बर्मन, जो DB स्टॉक के मालिक हैं, पर देशभर के 10,000 से ज्यादा लोगों से 400 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उन्होंने लोगों को झूठे वादों से फंसाया कि उनके पैसे पर तय और ऊंचा मुनाफा मिलेगा, लेकिन बाद में उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. CBI की जांच अभी भी जारी है और उम्मीद है कि इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.