अमेठी। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ एसडीम ऑफिस पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।करणी सेना ने फिल्म निर्माता पर मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म निर्माता और एक्टर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी।विवादित टिप्पणी के बाद ब्राह्मणों के साथ ही सर्व समाज में काफी आक्रोश फैल गया।आज करणी सेना के जिला अद्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या कार्यकर्ता एसडीएम आफिस पहुँचे जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म निर्माता पर मुकदमा दर्ज करने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप आए दिन सवर्णो को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं।इसके साथ ही देवी देवताओं पर टिप्पणी करते हैं।उनके व्यवहार से सर्व समाज के साथ ही ब्राह्मण समाज में भी काफी आक्रोश है हम मांग करते हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अनिल शुक्ल,अमित मिश्र प्रभात, परमिंदर सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।