वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में हुआ पारित तो कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज
April 03, 2025
संसद के निचले सदन लोकसभा में बुधवार (2 अप्रैल) की देर रात को वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को पारित कर दिया गया. इस विधेयक को लेकर सदन में चर्चा के लिए शुरुआत में 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया था. हालांकि, इसके बाद में इसमें डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया गया. जिसके बाद यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया. लोकसभा में इस विधेयक के समर्थन में कुल 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष की ओर से इस विधेयक के खिलाफ कुल 232 वोट पड़े. अब वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के ऊपरी सदन में आज यानी गुरुवार (3 अप्रैल) को चर्चा और पारित करने के लिए पेश किया गया है.
हालांकि, वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने BJP पर तंज कसते हुए एक बयान दिया है. सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “हम तो इस विधेयक को लेकर उम्मीद कर रहे थे, जैसा कि भाजपा को उम्मीद थी कि इस विधेयक के समर्थन में उन्हें 300 के पार वोट आएंगे. लेकिन ये तो बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 16 वोट ही आगे हैं. इसका मतलब है कि खतरे की घंटी बजने लगी है.”
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस दौरान NDA के सांसद ललन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर भी टिप्पणी की. सांसद ने कहा, “कल जो भाषण था ललन सिंह का, ऐसा लग रहा था कि वह पटना से नहीं बल्कि नागपुर से आया है, होशियार रहिए नीतिश कुमार से.”
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा, “अमित शाह ने सदन में कहा कि अगर 2013 में कांग्रेस ने अमेंडमेंट नहीं किया होता तो हमें ये बिल नहीं लाना पड़ता. इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ बोला है. हालांकि, ये अमित शाह का विषय भी नहीं था.” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तैयारी सभी धर्मों की संपत्तियों को बेचने की है.
वहीं, उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर शक जताते हुए कहा कि क्या एनडीए इस विधेयक को राज्यसभा में पारित करा पाएगी. क्या वह हमें राज्यसभा में रोक पाएंगे, क्योंकि राज्यसभा में नंबर तो विपक्ष के भी पास है. ऐसे में चौकाने वाले परिणाम आ सकते हैं, क्योंकि वहां पर फासला दो-तीन का ही है.