फतेहपुर: मामूली विवाद में ट्रिपल मर्डर से दहला अखरी गांव, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या
April 08, 2025
फतेहपुर। जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को एक मामूली रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ट्रैक्टर और बाइक को साइड न देने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। इस गोलीकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह पुत्रगण लाल बहादुर के रूप में हुई है। आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।