रुद्रपुरः एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारीः देश के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन कर भोली भाली जनता को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
April 20, 2025
रुद्रपुर। देश के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन कर भोली भाली जनता को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों सैफ अली और शहजाद मोहम्मद को थाना गदरपुर पुलिस व हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के सम्बन्ध में देश के विभिन्न राज्यों से जनपद उधम सिंह नगर पुलिस को जानकारी मिली थी कि उक्त अभियुक्तगणों द्वारा विभिन्न राज्यों में अपराध कारित करने के उपरान्त पत ठण्डा नाला गुलरभोज में खानाबदोश होकर निवास किया जाता है। बाहरीय राज्यों व स्थानीय पुलिस के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु आने पर महिलाओ द्वारा आगे होकर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी का विरोध किया। जबकि दोनों अभियुक्त वर्तमान समय में विभिन्न अभियोगो में वांछित अपराधी है।
दोनों शातिर अभियुक्तों द्वारा देश के विभिन्न राज्यो में महिलाओ, बच्चो व पुरुषों को सम्मोहन कार्यविधि द्वारा महिलाओं, पुरुषो व बच्चो को एक कटोरी में चुम्बक व गोटी डालकर लोगो का ध्यान भ्रमित कर पहने हुए आभूषण व कीमती सामान व नगदी ले लिया करते थे। उक्त सम्बन्ध में पूर्व में क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा द्वारा अभियुक्त खुर्शिद उपरोक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु 55 बीएनएसएस का नोटिस थाना गदरपुर दाखिल किया गया था।
दोनों अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा थाना बाजपुर पुलिस टीम, पीएसी व आमदा पुलिस फोर्स क्राईम ब्रांच, गुरुग्राम हरियाणा फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस व क्राईम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा टीम द्वारा पहचान व पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।