प्रयागराज: नैनी में रामनवमी पर पार्षद ने आजाद गौ धाम में किया गौ पूजन
April 07, 2025
प्रयागराज। नैनी में रामनवमी और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर वार्ड 20 के पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने फूल मंडी के समीप पुराने पुल के नीचे स्थित आजाद गौधाम में गौ पूजन किया और निराश्रित गायों को मिष्ठान, हरा चारा खिलाते हुए उनकी सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने इस गौधाम के माध्यम से लोगों में ये संदेश दिया कि जिस प्रकार हम सभी समाज के लोग अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार इन निराश्रित गायों, बछड़ों की भी देखभाल की जरूरत है। यहां पर कुछ अस्वस्थ गायों, दृष्टि विहीन बछड़ों को भी देखा गया जिन्हें सड़क पर लावारिश हालत में पड़े मिलने पर गौधाम के संचालक राम कृष्ण पांडे मुन्ना ने लाया था। उनका पशु चिकित्सक द्वारा इलाज कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौ धाम के सेवक ठाकुर साहब, एडवोकेट कृष्णा केशरवानी, राजीव वर्मा गुडविल, राहुल कुमार, सुनील शर्मा, धर्मराज पटेल, ऋषभ शुक्ला, सोनू मिश्रा, दिनेश केशरवानी आदि उपस्थित रहे।