पाकिस्तान का सटीक इलाज करना पड़ेगा-आचार्य प्रमोद कृष्णम
April 23, 2025
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है. इस आतंकी हमले को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के इलाज करने की बात कही है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कश्मीर पर हमला नहीं है यह भारत पर हमला है, मानवता पर हमला है, पूरी इंसानियत पर हमला है. ये किसी इंसान का काम नहीं शैतान का काम है. पूरी दुनिया आतंकवाद से दुखी है और पूरी दुनिया भारत के दुख में शरीक हैं, और भारत के साथ खड़ी है. पाकिस्तान का कोई सटीक और बुनियादी इलाज करना पड़ेगा.
वहीं इससे पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंक समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है लेकिन वहां की सरकार अलगाववाद की नीति पर काम करती रहेगी तो ऐसी आतंकी घटनाएं होती रहेंगी.
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा चीफ अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."
इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में 3 लोगों के स्केच भी जारी किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए और कई घायल हैं.