बाराबंकीः पुलिस मुठभेड़ के बाद गैस एजेंसी लूटकांड का आरोपी घायल, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद
April 20, 2025
बाराबंकी। जिले की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाले गैस एजेंसी लूटकांड का पर्दाफाश शनिवार रात को एक नाटकीय मुठभेड़ के बाद हुआ। रामनगर थाना क्षेत्र के लहडरा मोड़ पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में लूटकांड का मुख्य आरोपी रोहित कुमार उर्फ रोहित जाट पुलिस की गोली से घायल हो गया।
गौरतलब है कि 27 मार्च को ग्राम बुढवल स्थित एक गैस एजेंसी में मैनेजर और डिलीवरी मैन को तमंचा दिखाकर साढ़े छह हजार रुपये लूट लिए गए थे। इस सनसनीखेज वारदात ने ग्रामीण क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया था।एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में गठित स्वाट, सर्विलांस और थाना रामनगर की संयुक्त टीम को शनिवार सुबह मैनुअल इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ लहडरा मोड़ पर खड़ा है। पुलिस के पहुंचते ही युवक भागने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा , दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई नकदी बरामद हुई है।
सबसे चैंकाने वाली बात यह रही कि रोहित का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है, जिसमें झारखंड, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, अम्बेडकरनगर और अब बाराबंकी में दर्ज गंभीर आपराधिक मुकदमे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ के बाद अन्य साथी अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।
इस घटना से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि कैसे एक अपराधी लगातार पांच जिलों में वारदातों को अंजाम देता रहा और सिस्टम की नजरों से बचा रहा।