पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज
April 28, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का माहौल बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आतंकियों को कल्पना से परे होने वाली सजा भुगतने का ऐलान कर चुके हैं. इस बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कई कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम हमले पर बयान जारी किए. इन बयानों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं को निशान-ए-पाकिस्तान दिए जाने की मांग कर दी.
इस मामले पर अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग बयानबाजी पर नाराजगी जताई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस पर ऐतराज जताया है. सूत्रों का कहना है कि ऐसे बयानों से दूरी बनाए रखने के लिए कांग्रेस नेताओं को जल्द अधिकारिक तौर पर नसीहत जारी हो सकती है
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने साफ किया था कि इस मामले में विपक्ष सरकार के साथ है. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कांग्रेस कार्य समिति ने 24 अप्रैल 2025 को बैठक की और दो दिन पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले पर एक प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने बताया, "इसके बाद 25 अप्रैल 2025 को कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया और पार्टी का पक्ष रखा."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस के कुछ नेता मीडिया से चर्चा कर रहे हैं. वे केवल अपनी व्यक्तिगत राय रखते हैं, वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते। ऐसे अत्यंत संवेदनशील समय में इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि केवल सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्य समिति) का प्रस्ताव मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बयान और अधिकृत एआईसीसी पदाधिकारियों के विचार ही आईएनसी की आधिकारिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करते हैं."
कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस पक्ष में नहीं हैं कि युद्ध हो. उनके इस बयान पर बीजेपी ने सिद्धारमैया के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कई जगहों पर बीजेपी ने कर्नाटक के सीएम के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को पहलगाम आतंकी हमले में घायल और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि जो कुछ हुआ है, उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करें.