कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या
April 19, 2025
कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) प्रांत के हैमिल्टन शहर में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना बुधवार (16 अप्रैल) शाम 7:30 बजे की है, जब रंधावा बस स्टॉप पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान दो कार सवार लोगों के बीच हुई गोलीबारी में एक गोली उनके सीने में आकर लगी.
इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल रंधावा को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सके. मोहॉक कॉलेज की छात्रा कुछ समय पहले ही पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी.
पुलिस के अनुसार, एक काली सेडान कार में सवार व्यक्ति ने दूसरी सफेद सेडान पर गोली चलाई. इसी दौरान कई गोलियां चलीं और हरसिमरत उनमें से एक गोली की शिकार हो गईं. गोलीबारी से पास के एक घर की खिड़की भी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन घर के अंदर कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस ने साफ किया कि हरसिमरत का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था. वह निर्दोष थीं.
कनाडा के टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम बेहद दुखी हैं. वह एक निर्दोष थीं. हम परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. दूतावास ने कनाडा की पुलिस से गहन और निष्पक्ष जांच की भी मांग की है.
हैमिल्टन पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो भी लोग बुधवार शाम 7:15 से 7:45 बजे के बीच अपर जेम्स स्ट्रीट और साउथ बेंड रोड इलाके से गुज़रे हों, वे अपनी गाड़ी की डैशकैम या आसपास लगे CCTV फुटेज साझा करें. पुलिस इस मामले को हत्या की जांच के रूप में देख रही है, और जनता से सहयोग की अपील कर रही है.