प्रयागराजः अपराधी चाहे जितना होशियार क्यों ना हो सबूत छोड़ ही देता है- आईपीएस विवेक चंद्र यादव
April 30, 2025
प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के आदेश पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यमुनानगर के एसओजी प्रभारी नवीन कुमार सिंह और शंकरगढ़ थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ क्षेत्र नारीबारी भारत नगर तालाब के पास सें वांछित चल रहे चार अपराधी वंश गौतम नीरज भारतीया आशीष कुमार जायसवाल और भोला केसरवानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बम बनाने का विस्फोटक सामग्री तीन मोबाइल फोन समेत एक बाइक बरामद किया है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व यमुनानगर के नारीबारी क्षेत्र नेशनल हाईवे पर गाड़ी से जा रहे हैं सौरभ केसरवानी पुत्र देवदास केसरवानी निवासी चाटघाट मध्य प्रदेश रीवा पर सामने से मोटरसाइकिल से आ रहे दो अपराधियों द्वारा बम फेंक कर हत्या करने का प्रयास किया गया था लेकिन अपराधियों के द्वारा फेंका गया बम उनकी गाड़ी में नहीं पड़ा सड़क में पड़ा जिसके कारण गाड़ी रोक कर पीड़ित बाहर निकाल कर जान बचाने में कामयाब रहा। पीड़ित सौरभ केसरवानी के तहरीर के आधार पर यमुनानगर की शंकरगढ़ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की जांच जैसे-जैसे बढ़ती गई वैसे-वैसे अपराधियों के नाम सामने आने लगे सर्विलांस की टीम और एसओजी की टीम की दिन रात की मेहनत के बाद मुख्य अपराधी भोला केसरवानी पुत्र भैयालाल केशरवानी निवासी चाकघाट रीवा मध्य प्रदेश को उसके तीन अन्य साथियों के साथ अरेस्ट किया है। इस घटना का मुख्य साजिश करता और मुख्य अपराधी भोला केसरवानी जब शंकरगढ़ पुलिस के गिरफ्त में आया तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि घायल रवि के केसरवानी मेरा पड़ोसी है पूर्व में जमीन के कब्जीदारी के लिए कई बार हम लोगों के बीच विवाद हुआ था जिसमें रवि जमीनों की कीमत बढ़ाकर अपने कब्जे में कर लेता था और इसी बात को लेकर आए दिन मुझे अपमानित करता था इसी बात से नाराज होकर मैं योजना के तहत इस व्यक्ति को करने का प्रयास किया था लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र नारीबारी में हुई बमबाजी की घटना में शामिल चार अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इसमें मुख्य साजिश करता भोला केसरवानी जो चाकघाट का निवासी है इसके साथ ही इस घटना में दो और अपराधी सोनू और अमित भारतीया फरार चल रहे हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा चाकघाट के रहने वाले अमित जायसवाल के घर पर इन अपराधियों ने घटना करने की पूरी प्लानिंग बनाई थी और वहीं पर बम बनाया गया था हमारी पुलिस टीम इस घटना की अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है जल्द ही पूरी घटना का पर्दाफाश करते हुए सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस कार्रवाई को करने में थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह नारीबारी चैकी इंचार्ज अनुराग यादव एनटीपीसी चैकी इंचार्ज अभिनव उपाध्याय उपनिक्षक आदित्य कुमार उप निरीक्षक शिवम नामदेव और सिपाही विजय शंकर यादव विशाल सिंह सुजीत यादव धर्मेंद्र पाल बलिराम सिंह की अहम भूमिका रही।