रुद्रपुर: संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक बिगवाड़ा स्थित कृषि मंडी में हुई आयोजित
April 04, 2025
रुद्रपुर। बैठक में उपस्थित सभी संगठनों की सहमति से प्रस्ताव पारित हुए कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को बिगवाड़ा स्थित मंडी रुद्रपुर में बैठक आयोजित की जाएगी और प्रत्येक संगठन से अनिवार्यतः 5 लोगों उपस्थित रहेंगे। एस के एम के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सभी संगठन अनिवार्य से संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले करेंगे। स्थानीय मुददे पर एस के एम आपसी सहमति के उपरांत ही कार्यक्रम लेगा और कोई भी संगठन या व्यक्ति एस के एम के नाम को व्यक्तिगत कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल नहीं करेगा और न ही एस के एम के हवाले से व्यक्तिगत रूप से बयान जारी करेगा।
एस के एम की बैठक में अमेरिका की टैरिफ नीति की आलोचना की और केन्द्र सरकार से मांग की है कि अमेरिका की टेरिफ नीति पर रोक लगे। इस टेरिफ नीति से खेती-किसानी को साम्राज्यवादी शक्तियों के हवाले कर किसानों को बर्बाद करने की साजिश को रोका जाना चाहिए।
बैठक में भाकियू के बल्ली सिंह चीमा, तराई किसान संगठन से तजिंदर सिंह विर्क, भूमि बचाओ आंदोलन के जगतार सिंह बाजवा, बीकेयू ( टिकैत) से बलजिंदर सिंह मान और योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा से जागीर सिंह, गुरनाम सिंह गामा व लक्ष्मण सिंह, किसान महासभा से ललित मटियाली उपस्थित थे। इसके अलावा जसबीर सिंह, जगदीप सिंह रंधावा, चतर पाल सिंह चीमा, सुखजिंदर सिंह विर्क, अमृतपाल सिंह विर्क, गुरविंदर सिंह,महेंद्र सिंह रंधावा, शेर सिंह आदि किसान नेता उपस्थित थे।।