कन्नड एक्टर बैंक जनार्दन का निधन
April 14, 2025
अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार सपोर्टिंग रोल्स के लिए फेमस दिग्गज कन्नड़ अभिनेता बैंक जनार्दन अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होने रविवार,13 अप्रैल की रात को इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वे काफी समय से बीमार थे और उम्र से रिलेटेड हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे.उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी मृत्यु हो गई.
2023 में दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही बैंक जनार्दन को हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगी थी. हालांकि उस समय ठीक होने के बावजूद, उम्र से संबंधित बीमारी के कारण उनकी हालत धीरे-धीरे खराब होती चली गई थी.उनका पार्थिव शरीर आज शाम 5:30 बजे तक सुल्तानपाल्या स्थित उनके आवास पर जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
1948 में बेंगलुरु में जन्मे बैंक जनार्दन कन्नड़ सिनेमा उद्योग में एक घरेलू नाम थे. वे अपनी सशक्त सपोर्टिंग रोल्स और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों और कई टेलीविजन शो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीता था. उनका करियर चार दशक से ज्यादा समय तक चला, जिसके दौरान उन्होंने हास्य और पिता दोनों की भूमिकाएं निभाईं. उनके अभिनय में गर्मजोशी और सादगी झलकती थी, जिसके कारण वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के फेमस स्टार बन गए थे.
जनार्दन की एक्टिंग जर्नी थिएटर से शुरू हुई थी और कुछ समय के लिए बैंक में काम करने के कारण उनकी अदाकारी का सफर रूक गया था. जिसके कारण उन्हें "बैंक जनार्दन" सरनेम मिला. उन्होंने 'श्श्श', 'तरले नान मगा', 'बेलियप्पा बंगारप्पा' और कई अन्य आइकॉनिक फिल्मों में अभिनय करके बड़े और छोटे दोनों पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ी. स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस हमेशा ह्यूमर और इमोशंस की गारंटी थी.
वहीं बैंक जनार्दन के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस बैंक जनार्दन के निधन से सदमे में हैं और एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर पोस्टर कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि जे रहे हैं.