कंगना ने किया एक लाख का बिजली बिल आने का दावा
April 10, 2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मनाली में अपने खाली पड़े घर में एक लाख रुपये का बिजली बिल आने का दावा किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) ने कंगना रनौत के इस दावे को बुधवार को खारिज कर दिया कि मनाली में उनके ‘खाली’ पड़े घर का एक महीने का बिजली बिल लगभग एक लाख रुपये का आया है। एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें पुराना बकाया भी शामिल है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाल ही में आयोजित एक जनसभा में “बढ़े हुए बिजली बिल” को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की थी। इस जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है। वीडियो में कंगना यह कहती नजर आ रही हैं, “मुझे मनाली स्थित अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है। मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं। कितनी खराब स्थिति है।”
एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को खारिज करते हुए एक बयान में कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है, जिसमें 32,287 रुपये का पिछला बकाया भी शामिल है। बयान में कहा गया है कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर भुगतान नहीं किया।
एचपीएसईबीएल ने कहा कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2024 के लिए कंगना के आवास का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था, जिसका भुगतान समय पर नहीं किया गया। उसने कहा, ‘‘जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था, इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी। इस प्रकार स्पष्ट होता है कि कंगना के आवास पर मासिक बिजली खपत बहुत अधिक थी, जो औसतन 5,000 यूनिट से 9,000 यूनिट तक थी। उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है।’’
बता दें कि कंगना रनौत ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस दावे का मजाक उड़ाया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आती हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘‘मिस्टर इंडिया नहीं हैं जो अदृश्य हैं’’ और यह कि वह (विक्रमादित्य सिंह) इस तरह के बयानों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। रनौत ने मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब भी सदमे में हैं और इसलिए इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अनुपस्थित रहने को लेकर कंगना रनौत की कई बार आलोचना कर चुके हैं। रनौत ने कहा, ‘‘राजा बाबू हर दिन प्रेस को बुलाते हैं और बयान देते हैं कि (मंडी) सांसद कहीं दिखाई नहीं देती हैं। मैं हर दिन संसद जाती हूं। मैं मिस्टर इंडिया नहीं हूं जो अदृश्य हो जाऊं।’’ वह 1987 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का जिक्र कर रही थीं, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर द्वारा अभिनीत नायक एक ऐसा उपकरण खोज लेता है जो उसे अदृश्य बना देता है। भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष की आलोचना समझ में आती है, लेकिन विक्रमादित्य सिंह हर दिन उन्हें गाली दे रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद संसदीय कार्य करते हुए पांच -छह महीने बीत गये। रनौत ने दोहराया कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद विक्रमादित्य सिंह अब भी सदमे में हैं। रनौत ने 2024 के आम चुनाव में मंडी सीट जीती थी। उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को 70,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।