Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही नगर निगम को मिली बड़ी कामयाबी


लखनऊ। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत में ही नगर निगम लखनऊ को बड़ी कामयाबी मिली है। केवल कुछ घंटों के लिए खोली गई नगर निगम की वेबसाइट पर 8,000 से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन गृह कर जमा किया, जिससे 2 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स वसूली हो गई। यह आंकड़ा नगर निगम के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। निगम द्वारा ऑनलाइन टैक्स भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई थी, जिसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया। घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से टैक्स भरने की सुविधा और साथ में छूट का लाभ मिलने से नागरिकों ने भारी संख्या में टैक्स जमा किया। शनिवार को दोपहर 03 बजे वेबसाइट खुलने पर सभी जोन के गृहकर दाताओं के पास टैक्स जमा करने के लिए व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से मैसेज भेजा गया। जिसके बाद लोगों ने छह हजार से अधिक गृहकरदाताओं ने अपना नए वित्तीय वर्ष 2025-26 का टैक्स जमा कर दिया। शुक्रवार शाम को भी मेंटेनेंस के दौरान खुली नगर निगम की वेबसाइट से जब लोगों के पास गृहकर जमा करने के लिए मैसेज पहुंचा तो लोगों ने अपने टैक्स का भुगतान करना शुरू कर दिया। इस दौरान 09 लाख रुपये का टैक्स शुक्रवार शाम को नगर निगम को प्राप्त हुआ था।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार, 7 अप्रैल 2025 से नगर निगम की वेबसाइट आम जनता के लिए पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी। टैक्सदाता 31 अप्रैल तक ऑनलाइन भुगतान करके 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं।जो नागरिक ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए भी नगर निगम ने व्यवस्था की है। सभी जोनल कार्यालयों में काउंटर पर कैश टैक्स भुगतान करने पर 8 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इससे तकनीक से दूर रहने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। व्हाट्सअप से भुगतान करने के लेयरव्हाट्सअप मैसेज में दिए गए ‘अभी भुगतान करें’ लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर भवन स्वामी व बिल का विवरण दिखाई देगा।

‘मेक पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें। भुगतान मोड (नेट बैंकिंग, डेबिटध्क्रेडिट कार्ड, यूपीआई) चुनें।भुगतान सफल होने पर रसीद प्राप्त होगी, जिसे मैसेज में दिए लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

गृहकर भुगतान के अन्य विकल्प में सभी जोनल कार्यालयों में कैश, चेक, और बीबीपीएस (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) से भुगतान।लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट सउब.नच.दपब.पद से ऑनलाइनभुगतान एच डीएफसी और एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में भुगतान। प्राप्त एसएमएस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस पहल से नगर निगम की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। टैक्स से मिलने वाली राशि का उपयोग शहर की सड़कों, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि समय पर टैक्स जमा करें, छूट का लाभ उठाएं और लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर व स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |