लखनऊ: गोमती नगर में खुले में रखे एमडीपीई पाइपों में लगी भीषण आग
April 06, 2025
लखनऊ। सगोमती नगर के विश्वास खंड, जुगौली स्थित नेहरू इन्क्लेव के पास डिफेंस लैंड पर ग्रीन गैस लिमिटेड के एम.डी.पी.ई. पाइपों में भीषण आग लग गई। यह पाइप ग्रीन गैस ट्रांसपोर्टेशन के लिए खुले में रखे गए थे। आग की लपटों ने आस-पास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर 04 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हीट एक्सपोजर के कारण इन ज्वलनशील पाइपों में आग लगी। सूचना मिलते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के टैंकर और जेसीबी मशीनों दी जिसकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, एमडीपीई पाइप को खुले में इस प्रकार रखना सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। इस मामले में ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।