बलियाः संविधान बचाने को बाबा साहब को मानने वाले आगे आएं- शमीम खान
April 09, 2025
बलिया। जातिगत जनगणना की मांग सहित तमाम मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परसिर में बुधवार की दोपहर दो बजे संपन्न हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, एआईएमआईएम, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने अपनेकृअपने विचार रखें।
इस दौरान मांग की गई कि जातिगत जनगणना कराया जाए, ईवीएम मशीन पर रोक लगाई जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, निजीकरण बंद हो, नई शिक्षा नीति लागू हो, महाबोधि महाविहार को ब्राह्मणों से मुक्त किया जाए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाघ के नाम से मेडिकल कॉलेज बने और गोंड जाति को अनुसूचित जन जाति का सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाए। एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि किसी भी देश का संविधान कितना भी बढ़िया हो, उसे लागू करने वाले लोगों की मानसिकता अगर अच्छी नहीं होगी तो समाज का भला नहीं हो सकता। आज संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है। थाने और तहसील में जहां न्याय मिलना चाहिए था। आज लूट के अड्डे बन चुके हैं, जुल्म के खात्मे के लिए आज हम सबको एकजुट होना होगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव अवधेश वर्मा ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यकों को हाशिए पर खड़ा कर दिया गया है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है। भीम आर्मी के मंडल प्रभारी मनोहर भारती ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी की यह सरकार हिंदू मुस्लिम का कार्ड खेल कर सत्ता में बने रहना चाहती है। इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। इस जन विरोधी सरकार को 2027 में उखाड़ कर फेंक देना है।
इस अवसर पर डॉक्टर सूर्यबली पासवान, डॉ विकल जी, एआइएमआइएम पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मोहम्मद नसीम खान, महताब आलम, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर, सूरज पासवान, लक्ष्मण यादव, नथुनी साहनी, अवधेश वर्मा, देवानंद वर्मा, कंचन बौद्ध, सर्वदेव यादव, गोरख पासवान, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, नंदलाल वर्मा, कलावती देवी सहित बड़ी तादाद में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।