मिलकः हमला करने की योजना बनाए हुए व्यक्तियों पर हो कार्यवाही- शंखधार
April 21, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि 26 अक्टूवर 2024 को नगर मिलक में निकाली गई भव्य विशाल शोभायात्रा में कुछ लोगों के द्वारा उनपर जान लेवा हमला करने की योजना बनी हुई थी जिसकी भनक उन्हें लग गई थी इसीलिए कार्यक्रम के बीच से ही बिना किसी को बताए अपनी सुरक्षा की दृष्टि से तथा भव्य विशाल शोभायात्रा में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न होने पाए इस कारण से ही अपने घर पर चले गए थे। शोभायात्रा समापन के दो दिन बाद जब इसकी जानकारी कमेटी के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति द्वारा दी गई कि अत्यंत महत्वपूर्ण पद पर बैठे हुए एक व्यक्ति के द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आपके ऊपर जानलेवा हमला करने की योजना बनी हुई थी आपने बहुत अच्छा किया जो कि आप अपने घर चले गए अन्यथा कोई भी बड़ी दिक्कत हो सकती थी। उक्त पूरे प्रकरण का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है उक्त के सम्बन्ध में 15 अप्रैल को एक शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक को दिया गया था लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। आज पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है क्योंकि आदेश शंखधार ने बताया कि पूर्व में उन्हें कुल चार बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं चारों बार थाना मिलक में मुकद्दमा पंजीकृत हैं, इसलिए उन्हें आशंका है कि उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है ऐसी संभावना बनी हुई है। इसे ध्यान में रखा जाए।