Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रयागराज: डॉ अम्बेडकर ने दिया हमें वोट की ताकत से सत्ता परिवर्तन का अधिकार-डॉ मानसिंह यादव


प्रयागराज। देश के संविधान निर्माता बाबासाहब अंबेडकर के जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 8 अप्रैल 14 अप्रैल तक चलने वाला “स्वाभिमान -स्वमान समारोह का आगाज आज सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में किया गया।समारोह की शुरुआत मे सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम डॉक्टर अंबेडकर के चित्र एवं कार्यालय में स्थापित संविधान मान स्तंभ पर फूल माला अर्पित कर नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य डॉक्टर मान सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि किसी भी देश के लोकतंत्र में हर आम आदमी को अपनी सरकार चुनने के लिए मत देने का अधिकार मिलना सौभाग्य की बात है। आज हर भारतवासी को इस बात का गर्व है कि देश के संविधान के निर्माण के समय डॉक्टर अंबेडकर जी ने हर भारतवासी को समान मत देने का अधिकार दिया। डॉक्टर यादव ने कहा कि संविधान निर्माण के समय बाबा साहब ने बहुत मार्मिक अपील की थी की मेरे मरने के बाद तुम यह समझना की जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक मैं नहीं मरा हूँ। उन्होंने संगठित करो,संघर्ष करो, शिक्षित करो का नारा देकर जीवन जीने की राह दिखाई। हमें हर कीमत पर देश के संविधान को बचाए रखने के लिए संघर्ष करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह अभियान पूरे जनपद के हर कोने कोने में चलाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियां एवं समारोह आयोजित कर संविधान में हर आम आदमी के अधिकारों, आरक्षण सहित पीडीए की मजबूती पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाबासाहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। राजू पासी ने कहा कि संविधान ही संजीवनी है और संविधान ही ढाल है। इस बात को हमें कभी नहीं भूलना है। जब तक देश का संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबका मान सम्मान स्वाभिमान और अधिकार भी सुरक्षित रहेगा।

वक्ताओं ने कहा कि स्वमान के तहत हम अपने सौहार्द पूर्ण, पंथनिरपेक्ष,लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी स्वयं की एकता के मूल्य को समझकर इस पीडीए की एकजुटता और परिवर्तन कारी शक्ति का एहसास करना है।

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य,बाबासाहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष खिन्नी लाल पासी,डॉ सना उल्ला खान, डॉ उमेश यादव, रमेश पासी, संगीता पटेल, अभय राज यादव, सरवर अली, तेज प्रताप मौर्य, अतर सिंह, श्रीमती कमला यादव, पद्मा यादव, दान बहादुर मधुर, नाटे चैधरी, शांति प्रकाश पटेल, वजीर खान, किसन यादव, सचिन श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |