जामोः बड़े धूमधाम से पहली बार मनाया गया अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी का जन्मदिन
April 14, 2025
जामो/अमेठी। कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने जामो राज भवन में आज अपने शुभचिंतकों कार्यकर्ताओं के बीच में बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन पहली बार इस तरह से बनाया कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी उपस्थित कार्यकर्ता शुभचिंतक गोपाल जी को केक खिलाना ही चाहते थे उन्होंने किसी को निराश भी नहीं किया हर कोई उनके साथ में अपना फोटो सेल्फी लेना ही चाहता था इस पर भी उन्होंने किसी को निराश नहीं किया आज उनके जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें कानपुर से चलकर आई मशहूर कीर्तनकार क्रांति माला कानपुर और बहराइच से चलकर आए चंद्रभान मिश्रा निडर ने जवाबी कीर्तन में शुभचिंतकों में उत्साह भरदिया देश प्रदेश में चल रही घटनाओं पर भी कीर्तनकार ने कट्पीस गीत के माध्यम से मेरठ में घटी साहिल और मुस्कान की घटना पर भी कटाक्ष किया और लोगों ने भी तालियां बटोरी गड़गड़ाहट से कीर्तन कारों का मनोबल बढ़ाया गोपाल जी ने हजारों कार्यकर्ताओं के बीच में केक काटा कार्यकर्ताओं ने उन्हें केक खिला करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी अपना जन्मदिन मनाते हुए गोपाल जी ने कहा भीमराव अंबेडकर और राणा सांगा के बारे में जिसे सुनकर के आप चैंक जाएंगे कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान लिखा उन्होंने लिखा जो पिछड़े हैं उन्हें जो पीछे की लाइन में खड़े हैं उन्हें आगे किया जाए हमारे परिवार में जो पिछड़े हैं उन्हें आगे किया जाए कुछ लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को जाति में बांधने लगे हैं उनका कहना था सब हमारे हैं जो पीछे के लाइन में खड़े हैं जो पिछड़े हैं उन्हें आगे करने के लिए लिखा है वह सबके हैं उन्होंने किसी जाति आदि के बारे में नहीं लिखा जो पिछड़े हैं उन्हें आगे करने के बारे में लिखा है साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा के बारे में कहा महाराणा सांगा देश के लिए लड़े थे उनके साथ समाज के सभी वर्ग के लोग थे कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने क्षत्रियों के बारे में कहा जहां खड़ा होता है सर्व समाज को लेकर आगे लेकर चलता है चल रहे कीर्तन में चंद्रभान मिश्रा उर्फ निडर बहराइच से चलकर आए हमारे मोटरसाइकिल के रिवाज हो चले आयो ननदिया जैसे गीत पर भाव विभोर कर दिया तालियों के गडगडाहट से लोगों ने उनका उत्साह वर्धन किया इधर क्रांति माला कानपुर के एक गीत के जवाब में निडर ने कहा टुकड़े टुकड़े करके चील कौवों में बांट दो मेरठ में घटी साहिल और मुस्कान की इस घटना पर कीर्तन कारों ने जमकर तंज कसे इस गीत पर कार्यकर्ता लोगों ने श्री निडर का जमकर उत्साह वर्धन किया उस पर लाइन जोड़ा साहिल और मुस्कान पर बोटी बोटी करके उसकी चील कौवों में बांट दो श्री चंद्रभान मिश्रा उर्फ निडर के गीत के जवाब में क्रांति माला कानपुर ने इस गीत पर जवाब दिया हमारे भये हीरालाल हो चली आयो ननदिया पर भी श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया और तालियां बजाई सुपौआ में छोटकऊवा उसके ऊपर बड़कौवा क्रांति माला कानपुर के इस गीत पर भी श्रोताओं ने तालियां बजाई उनका आशय था जब भगवान कृष्ण को वासुदेव सूप में लेकर के जा रहे थे तब वह छोटे भाई के रूप में सूप में थे वही बडे भाई के रूप में दाऊजी यानी बलराम जी जो बड़े भाई के रूप में थे बरसात में बचाने के लिए आए प्रसंग ने कीर्तनकरों के सवाल जबाब के बीच श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और सफल रहा।