शुगर की वजह से महसूस होती रहती है थकान-कमजोरी
April 03, 2025
खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से डायबिटीज के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप भी डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी का शिकार बन चुके हैं, तो आपको अपने खान-पान पर खास ध्यान देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुगर के मरीज को दिन भर थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। कुछ सुपरफूड्स की मदद से आप अपने एनर्जी लेवल्स को बूस्ट कर सकते हैं।
प्रोटीन रिच डाइट
आपको अपने डाइट प्लान में प्रोटीन से भरपूर खाने-पीने की चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। पनीर, अंडा, मछली, दाल और सोया जैसे सुपरफूड्स का सेवन करने के बाद आपको एनर्जेटिक महसूस होगा। थकान और कमजोरी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रोटीन रिच खाने-पीने की चीजों का सेवन करना शुरू कर दीजिए।
फायदेमंद साबित होंगे ड्राई फ्रूट्स
हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने की सलाह देते हैं। डायबिटीज के मरीज पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर अपनी बॉडी के एनर्जी लेवल्स को काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। अगर ड्राई फ्रूट्स को लिमिट में रहकर कंज्यूम किया जाए, तो ये आपकी ओवरऑल हेल्थ को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं।
कैल्शियम से भरपूर फूड्स
क्या आपको भी डायबिटीज की वजह से दिन भर थकान और कमजोरी महसूस होती रहती है? अगर हां, तो कैल्शियम रिच फूड्स को भी अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाएं। पूरे दिन एनर्जेटिक फील करने के लिए आप हरी सब्जियां, तिल और बादाम का सेवन कर सकते हैं। खाने-पीने की ये चीजें आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इन सुपरफूड्स को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना चाहिए।