Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर: ग्रामीण मार्गो का नवनिर्माण,पुर्ननिर्माण कार्यो पर प्रस्ताव के लिए जनप्रतिनिधिगण संग डीएम ने की बैठक


मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनप्रतिनिधयों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग में मार्गो एवं सेतुओ के निर्माण की कार्य योजना तैयाकर करने के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र,विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, सांसद अरूण के सिंह प्रतिनिधि धनन्जय पाण्डेय, सदस्य विधान विधान श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह के प्रतिनिधि, विधायक चुनार के प्रतिनिधि आलोक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार उपस्थित रहें।

बैठक में जनप्रतिनिधिगणो को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के द्वारा अवगत कराया गया कि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिए गए प्रस्तावो की स्वीकृत शासन सेे प्राप्त हो गई हैं तथा वर्ष 2025-26 में जनप्रतिनिधिगणो के द्वारा कार्य योजना में शामिल करने हेतु दिए गए प्रस्तावो के बारे में चर्चा की गई। जनप्रतिनिधिगणो को अवगत कराया गया कि प्रस्तावित कार्य योजना का परीक्षण कराकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को स्वीकृत हेतु भेजा जाएगा। वर्ष 2024-25 शासन को स्वीकृति हेतु भेजी गई कार्य योजना जो स्वीकृत नही हुई उन्हे वर्ष 2025-26 के कार्य योजना में शामिल करने का निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुआ हैं। बैठक में प्रत्येक विधानसभावार 2025-26 में 150 से अधिक आबादी के मुख्यमंत्री ग्राम योजनान्तर्गत ग्रामीण मार्गो नवनिर्माणध्पुननिर्माणध्मिसिंग लिंक निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की गई। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने बैठक में बताया कि खमहरिया सम्पर्क मार्ग की मरम्मत कराया जाना अतिआवश्यक है अतएव कार्ययोजना शामिल करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कालीखोह मन्दिर सम्पर्क मार्ग का भी चैड़ीकरण करने पर बल दिया। विधायक मड़िहान ने मड़िहान तहसील अन्तर्गत पचोखरा सम्पर्क मार्ग का मरम्मत वर्षा होने के पूर्व कराया जाए। कोटवा दीपनगर सम्पर्क मार्ग झाड़ियो की कटाई तथा लालपुर कलवारी मार्ग को भी चैड़ीकरण का प्रस्ताव बनाते हुए कार्य योजना में शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त प्रस्तावो को बनाकर शासन में स्वीकृति हेतु तत्काल भेजवाया जाए तथा 2024-25 में स्वीकृत कार्यो पर कार्यवाही करते हुए कार्य प्रारम्भ किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रयागराज,मीरजापुर हाईवे से अष्टभुजा देवी मन्दिर जाने वाले मार्ग को भी डबल लेन हेतु प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल से गंगा घाटो को जाने वाले प्रमुख मार्गो के चैड़ीकरण हेतु भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए ताकि आने वाले दर्शनार्थियोंध्स्नानार्थियो को सुविधा प्रदान किया जा सकें। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनधिगण से कहा कि दिए गए प्रस्ताव के अतिरिक्त भी यदि कोई मार्गध्पुल का मरम्मत नव निर्माण आदि का हो तो उसे भी समय रहते उपलब्ध करा दे ताकि 2025-26 के प्रस्ताव में शामिल कर शासन में स्वीकृति हेतु भेजा जा सकें। जनप्रतिनिधिगण ने कहा कि स्वीकृत कार्यो को कार्य प्रारम्भ कराया जाए तथा उसमें गुणवत्ता व समय का विशेष ध्यान रखा जाए, जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता की जांच समय-समय तकनीकी टीम के द्वारा कराई जाएगी। जनप्रतिनधिगण भी समय-समय पर सड़कोध्मार्गो का निरीक्षण कर यदि कोई कमियां पाई जाती है,जो अवगत कराएं ताकि गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |