लखनऊः एआईपीएफ ने पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना
April 23, 2025
लखनऊ। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। एआईपीएफ ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के गवर्नर से अपेक्षा की है कि वह जम्मू कश्मीर सुरक्षा की अपनी नीति पर गहराई से विचार करें कि किन कारणों से प्रशासन इतने बड़े हादसे को रोक पाने में असफल साबित हुआ है, जिसमें भारतवासियों और कुछ विदेशी लोगों की भी हत्या हुई है। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 26 लोगों की मृत्यु हुई है और मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। एआईपीएफ ने कहा है कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि जम्मू कश्मीर जहां आए दिन आतंकी वारदात होती रहती है, पहलगाम जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, वहाँ सुरक्षा व्यवस्था न होने की खबर आ रही है, जो बेहद चिंताजनक है। एआईपीएफ ने पुनरू मृत लोगों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और केंद्र सरकार से मांग की है कि वह मृत लोगों के परिवारजनों को हर स्तर पर समुचित सुविधा प्रदान करे।एआईपीएफ ने यह मानना है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार ने जिस नीति को अख्तियार किया है उसके पुनरू मूल्यांकन का समय आ गया है। राज्य को पुनर्गठित करके वहां की जनता को और ताकत देकर, उसका विश्वास प्राप्त करके ही इस तरह के आतंकी तत्वों से निपटा जा सकता है। भाजपा सरकार की नीतिगत और प्रशासनिक असफलता के करण ही यह राष्ट्रीय आपदा घटित हुई है। इसलिए मारे गए लोगों को हिंदू मुस्लिम आईने में देखना बंद किया जाना चाहिए।