मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद तोड़ा आईपीएल का महारिकॉर्ड
April 01, 2025
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में 8 विकेट से जीत दर्ज की. उसने इस जीत के साथ आईपीएल का महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. उसने इस मामले में कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद समेत सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल मुंबई ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल की 53वीं जीत दर्ज की. वह आईपीएल में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. इस मामले में कोलकाता दूसरे नंबर पर है. केकेआर ने ईडन गार्डन्स में अभी तक 52 मैच जीते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. सीएसके ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 51 मैच जीते हैं. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अधिकतर मैच जीते हैं
मुंबई की आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत हुई. उसने अपना सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. सीएसके ने इस मैच में मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. सीजन का दूसरा मुकाबला मुंबई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला. यह मैच गुजरात ने 36 रनों से जीता. मुंबई ने लगातार दो मैचों में हार के बाद वापसी की और केकेआर को एकतरफा मैच में हराया. मुंबई के लिए कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके. वहीं रेयान रिकल्टन ने नाबाद अर्धशतक लगाया.
