पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
April 21, 2025
पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें लंग्स की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पोप फ्रांसिस निमोनिया से जूझ रहे थे. उन्होंने वेटिकन सिटी में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से 1.4 अरब की जनसंख्या वाला कैथलिक समाज शोक में डूब गया है. पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक पोप फ्रांसिस के निधन की घोषणा वेटकिन के कार्डियन केविन फेरेल ने की. पोप फ्रांसिस पिछले हफ्ते पीटर्स स्क्वायर में रविवार की प्रार्थना और कैथोलिक चर्च में जयंती वर्ष मनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व नहीं कर पाए थे. उनकी तबियत काफी ज्यादा खराब थी. पोप फ्रांसिस को डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी थी.
पोप फ्रांसिस के निधन पर वेटिकन सिटी ने कहा, ''आज सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप, फ्रांसिस, फादर के घर लौट गए. उन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च की सेवा में गुजार दिया.'' पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. पोप फ्रांसिस ने डबल निमोनिया की वजह से करीब 38 दिन अस्पताल में बिताए.
पोप फ्रांसिस ने ईस्टर की प्रार्थना में हिस्सा नहीं लिया था. इसे सेंट पीटर्स बेसिलिका के रिटायर्ड कार्डिनल एंजेलो कोमोस्ट्री को सौंप दिया था. लेकिन फ्रांसिस प्रार्थना खत्म होने के बाद बेसिलिका के लॉलिया बालकनी पर दिखाई दिए थे. वहां मौजूद हजारों लोगों ने खुशी का इजहार किया था.
पोप फ्रांसिस फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके एक फेफड़ा बचपन में ही हटा दिया गया था. वे अभी तक एक फेंफड़े के सहारे ही जी रहे थे. लेकिन डबल निमोनिया की वजह से दिक्कत काफी ज्यादा बढ़ गई. उन्हें जेमेली हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.