टॉप 4 में शामिल PBKS, कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का 2 टीमों को हुआ नुकसान
April 16, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 62/2 था, जीत के लिए सिर्फ 50 रन चाहिए थे और गेंदें बची थी 75 लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने केकेआर के हाथ से इस मैच को छीन लिया. अंक तालिका में पंजाब किंग्स टॉप 4 में शामिल हो गई है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से 2 टीमों को नुकसान हुआ है. जानिए इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है और इसकी रेस में टॉप 5 प्लेयर्स कौन हैं.
पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 20 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी की थी. तब लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, क्योंकि इस सीजन इससे पहले यहां 3 बार 200 से अधिक स्कोर बन चुका था. मंगलवार को इसका बर्ताव अलग था, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के विकेटों की झड़ी सी लग गई और पूरी टीम 111 रनों पर सिमट गई. हर्षित राणा ने 3, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 विकेट 7 के स्कोर पर गिर गए लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे (17) और अंगक्रिश रघुवंशी (37) के बीच 55 रनों की साझेदारी से लगा कि केकेआर आसान जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अगले 8 विकेट 33 रनों के अंदर गिर गए. पंजाब किंग्स ने 16 रनों से इस मैच को जीत लिया. ये आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल है, जिसे टीम ने डिफेंड किया है.
इस मैच के बाद पंजाब किंग्स छठे से चौथे स्थान पर आ गई है. अभी उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं और उसका नेट रन रेट +0.172 का है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का नुकसान लखनऊ सुपर जायंट्स को भी हुआ है. एलएसजी टॉप 4 से बाहर हो गई है, वह चौथे से पांचवे नंबर पर आ गई. केकेआर मैच से पहले पांचवे नंबर पर थी, अब छठे नंबर पर आ गई है. ये केकेआर की 7 मैचों में चौथी हार थी. 6 अंकों के साथ अजिंक्य रहाणे एंड टीम का नेट रन रेट +0.547 का है.