Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

'खिचड़ी 3' की हुई अनाउंसमेंट, जानें- कब होगी रिलीज


कभी टीवी के फेमस शो खिचड़ी को पूरा परिवार साथ बैठकर देखता था और दिल खोलकर ठहाके भी लगते थे.बाद में इस शो पर फिल्म बनाई गई जिसका पहला भाग 'खिचड़ी: द मूवी' 2010 में रिलीज़ हुआ था. इसके बाद फिल्म का दूसरा भाग, ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ 2023 में रिलीज़ हुआ.

वहीं अब ‘खिचड़ी’ के फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल फिल्म फ्रेंचाइजी अब अपनी तीसरी इंस्टॉलमेंट के साथ लौट रही है और अभिनेता-निर्माता जेडी मजेठिया ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है. जेडी मजेठिया ‘खिचड़ी’ में हिमांशु के किरदार में नजर आते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक जब मजीठिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. केवल एक चीज तय हुई है कि हम इसे करना चाहते हैं और हम इसे करेंगे, तो अभी मुझे नहीं पता क्या होगा, कैसा होगा. मुख्य कलाकार निश्चित रूप से वापस आएंगे और हमें कुछ नए लोग भी मिलेंगे."

उन्होंने आगे कहा, “समय के साथ दर्शक समझदार हो गए हैं और वे जिस तरह के कंटेंटे को देखते हैं, उसके लिए उनकी डिमांड भी मैच्योर हो गई है. वे अब तमाशापूर्ण कॉमेडी नहीं. मजीठिया ने आगे कहा कि जब बात खिचड़ी की आती है तो लोगों को ऐसी उम्मीदें नहीं होतीं. उन्होंने कहा, "खिचड़ी में बस एक चीज का ध्यान रख लो कि परिवार, दोस्तों को एक साथ बैठना चाहिए, देखना चाहिए और दिल खोलकर हंसना चाहिए. खिचड़ी एक तरह की पार्टी है...लोगों के लिए एक पिकनिक. तो संदेश क्या दे रहे हो वो अलग बात हो जाती है."

मजीठिया ने एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि जब खिचड़ी पहली बार टीवी पर 2002 में प्रसारित हुआ था. इसके शुरुआती एपिसोड में जयश्री के हाथों में मेंहदी लगी हुई दिखाई गई थी. इस पर परिवार की बुजुर्ग महिलाओं ने आपत्ति जताई, क्योंकि जयश्री विधवा थीं. उस एपिसोड में एक बहुत ही संवेदनशील विषय पर बात की गई थी. हालांकि, इसने भारत में कोई विवाद पैदा नहीं किया और वास्तव में इसे अचछा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन मुझे याद है कि इस बारे में मुझे पाकिस्तान से एक मेल मिला था.

वे आगे कहते हैं, "उस समय ईमेल भेजना आम बात नहीं थी. लेकिन सीमा पार से किसी ने मेरी ईमेल आईडी पता करने की कोशिश की और उस पर्टिकुलर एपिसोड के बारे में मुझे लिखा. उनके मेल में लिखा था, "सर, आपके शो के बहुत सारे फैन पाकिस्तान में भी हैं. आपका वह एपिसोड बहुत अच्छा था और मुद्दा भी बहुत रेलिवेंट था. पर वो सब मुद्दे हम हर दूसरे शो में देख ही लेते हैं. खिचड़ी हम इसलिए देखते हैं क्योंकि इसे देख कर हम हंसते हैं. तो इस शो में आप बस हंसाइये. ये सब मत कीजिए.”

खिचड़ी 3 की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में पुराने किरादरो के साथ नए स्टार्स भी देखने को मिलेंगे तो एंटरटेनमेंट की डबल डोज देंगे. बता दें कि खिचड़ी 3 साल 2027 में रिलीज होगी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |