बाराबंकीः पुलिस की दिखी सख्ती, शराब तस्करों समेत 36 अभियुक्त गिरफ्तार
April 14, 2025
बाराबंकी। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत रामनगर और दरियाबाद पुलिस टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।रामनगर पुलिस टीम ने राम, अमरजीत और सालिकराम को 28 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी ग्राम नेशुपुर व बल्दूपुर थाना रामनगर के निवासी हैं। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।तो वही दरियाबाद पुलिस टीम ने मु स्कूली छात्रा से संबंधित प्रकरण में सफलतापूर्वक आवश्यक सामग्री बरामद कर केस दर्ज किया। यही नहीं जनपद में कुल 486 वाहनों की चेकिंग की गई तथा 23 व्यक्तियों को नशे की हालत में पाया गया, जिन्हें निरुद्ध किया गया।जनपद पुलिस की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।