Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

12 रनों से हारने के बाद अंक तालिका में फिसली मुंबई इंडियंस


शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 203 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई 20 ओवरों में 191 रन ही बना सकी और एलएसजी ने मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद अंक तालिका में एमआई नीचे लुढ़क गई है जबकि लखनऊ को फायदा हुआ है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे अधिक रन मिशेल मार्श ने बनाए थे, उन्होंने 31 गेंदों में 60 रन बनाए. एडन मार्क्रम ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट लेकर इतिहास रचा. वह आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बने. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब हुई थी, टीम ने दो विकेट (विल जैक्स और रयान रिकेल्टन) मात्र 17 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) ने शानदार पारी खेलकर मैच को मुंबई के लिए बनाया लेकिन अंतिम ओवरों में टीम पिछड़ती चली गई.

इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 23 गेंदें खेली, वह शॉट नहीं लगा पा रहे थे जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर बाहर भेजा गया. हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई और इस हार के बाद अंक तालिका में नीचे आ गई.

इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छठे नंबर पर थी. लखनऊ से हारने के बाद मुंबई इंडियंस 7वें नंबर पर आ गई है. ये उसकी चौथे मैच में तीसरी हार है. 2 अंकों के साथ मुंबई का नेट रन रेट +0.108 है.

लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत का फायदा हुआ है, वह अंक तालिका में 7वें से छठे नंबर पर आ गई है. ये उसकी चौथे मैच में दूसरी जीत है. 4 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.048 है.

आईपीएल अंक तालिका में अभी पहले नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. टीम का नेट रन रेट +1.485 है. दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट +1.320 है, उसने भी दोनों मैच जीते हैं. 3 मैचों में 2 जीत के साथ आरसीबी तीसरे नंबर पर है. गुजरात ने भी 3 में से 2 मैच जीते हैं और वह चौथे नंबर पर है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |