तिलोईः संतोष का हुआ अंतिम संस्कार, मुकदमा दर्ज
March 03, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज के अन्तर्गत पूरे राजा मजरे बारकोट में बीते शनिवार की शाम संतोष कुमार का शव नाले में मिला था उसी प्रकरण में 42 घन्टे बीत जाने के बाद भी शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार परिवार के लोग अन्तिम संस्कार करने से राजी नहीं हो रहे हैं मोहनगंज पुलिस द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद मृतक के भाई राम अवध ने पुनः मोहनगंज प्रभारी राकेश सिंह को तहरीर देकर बताया मेरा भाई अपनी मोटरसाइकिल से लालगंज बाजार कह कर शाम 6 बजे निकला और शाम सात बजे ही नाले के पास शव पड़े होने की सूचना मिली तथा कुछ दूरी मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली परिवार के लोग वहां पहुंचे तो शव की पहचान करने के बाद तत्काल डायल 112को सूचना दिया मौके पर कुछ देर पश्चात थाना मोहनगंज की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया राम अवध ने आरोप लगाते हुये बताया की मेरे भाई संतोष की हत्या की गई है जिसने ग्राम सभा के ही मो. साकिर, पुत्र मो. नासिर, मो.हैदर, पुत्र मो.साकिर निवासी लालगंज तथा जगदेव पुत्र जोधा निवासी बार कोट, तथा ओमप्रकाश पुत्र राम हेत निवासी पूरे राजा बारकोट जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश रखते थे इसके पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुके हैं ये लोग काफी दबंग और सरहंग किस्म के लोग हैं अगर पुनः कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो ये लोग जिम्मेदार होगे परिजन ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है हालांकि प्रभारी मोहनगंज ने पीड़ित की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया इसी आश्वासन पर मृतक परिवार ने अंतिम संस्कार करने पर हामी भरी इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया की मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और परिवार के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अन्तिम संस्कार किया।