शीशगढ़ः सहेली से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,मुकदमा दर्ज
March 07, 2025
शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी टेलर महिला ने गुरुवार शाम को अपने घर में दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने मृतका की सहेली और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यो के खिलाफ महिला को परेशान करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
थाना शीशगढ़ के गांव बंजरिया निवासी राजकुमार सिंह पुत्र मोरपाल सिंह ने पुलिस को वताया कि पिछले दो वर्ष से उसकी पत्नी स्वाति सिंह को उसकी सहेली ज्योति पुत्री छत्रपाल सिंह अपने साथ रहने को मजबूर कर रही थी।जिसमें ज्योति के परिवार की शकुंतला देवी,खुशबू निवासी बंजरिया तथा सुमन निवासी मोहदीपुर थाना शेरगढ़ भी साथ देते थे।आरोप है उक्त ज्योति राजकुमार सिंह के नौकरी पर जाने के बाद स्वाति सिंह को बुलाकर अपने घर ले जाती थी।तथा पति से अलग रहने को मजबूर करती थी।उसनें महिला का मोबाइल भी गायव कर दिया था।महिला पति से अलग रहने को उपरोक्त से मना करती तो वह उसके साथ मारपीट करते थे। स्वाति को ज्योति से लगाव हो गया था।जिसका वह फायदा उठाती थी।उपरोक्त से तंग आकर गुरुवार को स्वाति सिंह ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।मृतका का पति राजकुमार रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी करता है।कल शाम को जब वह नौकरी से लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी।पीड़ित पति ने तुरन्त चैकी बंजरिया पुलिस को सूचना दी थी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम को भेज कर मामले की जाँच शुरू की थी।मृतका के पति राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने ज्योति,शकुंतला देवी,खुशबू और सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.jpg)