Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न


अमेठी। जनपद में कल 233 आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्र की उपस्थिति में आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस अवसर पर आवेदकगण भी मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आर्य ने बताया कि जनपद अमेठी में कुल 233 आबकारी दुकानों के लिए 1307 आवेदनकर्ताओं द्वारा 2907 आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए गए थे जिनमें 142 देशी दुकानों के लिए 1565 आवेदन, एक मॉडल शॉप के लिए 14 आवेदन, 85 कंपोजिट दुकानों के लिए 1318 आवेदन तथा 5 भांग की दुकानों के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका आज ई-लॉटरी की प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से आवंटन किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |