मुरादाबाद (विधान केसरी)। चोरी के मोबाईल फोन खरीदने एवं मोबाईल फोन को बेचकर मुनाफा कमाने वाले आरोपी को थाना मूंढापाण्डे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किये गये 3 मोबाईल फोन बरामद किए है। ये जानकारी सीओ हाइवे अंकित सिंह ने मीडिया को दी।
सीओ ने बताया कि राकेश कुमार चन्द्रा पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम सहरिया थाना मूढापाण्डे मुरादाबाद ने वादी की मोबाईल की दुकान से मोबाईल चोरी करने के सम्बंध में थाना मूढापाण्डे पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी रणविजय सिंह के निर्देशन एवं सीओ हाईवे अंकित सिंह के पर्यवेक्षण में मूंढापाण्डे पुलिस द्वारा इस मुकदमे की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर आदि के आधार पर शमशेर उर्फ पिल्ला भदोही, विनोद उर्फ पतन पुत्र दंगल भदोही, कुलदीप पुत्र सतपाल भदोही, प्रेम पुत्र मोहन, गिरवर पुत्र बुधर लखीमपुर खीरी, ओमकार पुत्र हीरालाल शाहजहाँपुर,
तारा पुत्र खीमा, करन उर्फ बब्बू पुत्र रामप्रसाद निवासी मुरादाबाद, राकेश उर्फ जॉनी पुत्र स्व० नौरंग उधमसिह नगर उत्तराखण्ड के नाम प्रकाश में आये। बृहस्पतिवार 6 मार्च को थाना मूंढापाण्डे पुलिस द्वारा इस मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त राकेश उर्फ जानी ऊधम सिंह को चोरी किये गये 3 मोबाईल रियलमी ओप्पो फोन सहित गिरफ्तार किया गया। सीओ ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त के अन्य वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्त राकेश उर्फ जानी ने पूछने पर बताया कि मैं रेलवे स्टेशन व बस स्टापेज पर ऐसे घुमन्नतु जाति लोगो से चोरी के मोबाईल व अन्य चीजे या वस्तु को कम पैसो में खरीद लेता हूँ तथा उन्हें अधिक पैसे में बेचकर मुनाफा कमाता हूँ तथा यूपी की सीमा के आस-पास मोबाईल व अन्य सामान बेच देता हूँ। जिससे मुझे काफी मुनाफा आता है।