ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी के बाद कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे जस्टिन ट्रूडो
March 07, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके बाद ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप कनाडा की इकोनॉमी को बर्बाद करना चाहते हैं ताकि वो कनाडा को अमेरिका में मिला सकें. इस पर बात करते हुए कनाडाई पीएम भावुक हो गए.
कनाडा के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी आखिरी मीडिया ब्रीफिंग में ट्रूडो अपने 9 साल के कार्यकाल और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ पर बोलते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए. जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा करने वाले ट्रूडो ने कनाडाई लोगों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई.
ट्रूडो ने कहा, 'मैंने सुनिश्चित किया है कि इस कार्यालय में हर दिन मैं कनाडाई लोगों को सबसे पहले रखूं. इसीलिए मैं आप सभी को यह बताने के लिए यहां हूं कि हम आपके साथ हैं. यहां तक कि इस सरकार के आखिरी दिनों में भी हम कनाडाई लोगों को निराश नहीं करेंगे.' बता दें कि जस्टिन ट्रूडो इस रविवार को सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री के पद से हट जाएंगे.
पीएम के तौर पर आखिरी मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ट्रूडो ने जोशीला भाषण दिया और कनाडाई लोगों के बीच एकता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप की टैरिफ धमकियों और कनाडा के विलय की बयानबाजी की वजह से आने वाले कठिन समय की चेतावनी भी दी. उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अब अमेरिका सभी देशों से अलग तरह के रिश्ते बना रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को ऐलान किया कि कनाडाई उत्पादों पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. हालांकि बाजार में उथल-पुथल मचने के बाद इसे एक महीने के लिए रोक दिया गया. यूएस का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का ऑफर दिया था. कनाडाई पीएम ट्रूडो अपने कार्यकाल की चुनौतियों और उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए रो पड़े
ट्रूडो ने खुद को संभालते हुए कहा, 'मैं डोनाल्ड ट्रंप को 10 साल से देख रहा हूं. सदी में एक बार आने वाली ऐतिहासिक महामारी, मुद्रास्फीति संकट, यूक्रेन में युद्ध और मिडिल ईस्ट के हालात. ये जटिल समय रहे हैं. यह वह नौकरी है जिसके लिए मैंने हस्ताक्षर किए थे. मैं कनाडा के लिए आखिरी समय तक काम करता रहूंगा.'