Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आरोप : सरकार की शह पर मस्जिदों को गिराया जा रहा


रमजान के पाक महीने में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी कि AIMPLB ने मुसलमानों को लेकर नया फरमान जारी किया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि इस समय देश के मुसलमान मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। AIMPLB ने कहा है कि मुसलमानों के ऊपर जुल्म हो रहा है और सरकार खामोशी से देख रही है। उसने कहा कि आज के दौर में मस्जिद और मदरसे खतरे में हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैफुल्ला रहमानी ने मुसलमानों से अपील की है कि वो रमजान की नमाजों में अपने लिए विशेष दुआ करें।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्ला रहमानी ने मुसलमानों से कहा, ‘देश में मुसलमानों के हालात सबसे खराब दौर में हैं। सरकार की शह पर मस्जिदों को गिराया जा रहा है। मुसलमानों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर सरकार खामोश रहती है और बढ़ावा देती है। सरकारों ने मुसलमानों को अकेला छोड़ दिया है। अब मुसलमानों की देश में कोई सुनवाई नहीं इसलिए अब मुसलमान रमजान की सुबह की नमाज में कुनुते नाजिला (यानी मुश्किल हालात में पढ़ी जानी वाली विशेष दुआ) पढ़ें और रात की नमाज में विशेष दुआ करे।’

मौलाना सैफुल्लाह रहमानी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, ‘इस वक्त वतन-ए-अज़ीज हिंदुस्तान के हालात बहुत खराब हैं। अल्पसंख्यकों पर जुल्म अपनी इंतहा पर पहुंच चुका है। हमारी मस्जिदें निशाना बन रही हैं, हमारे मकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, मामूली बहाने करके गिराए जा रहे हैं। मस्जिदों से माइक बंद किया जा रहा है। जुल्म के नए-नए हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा मसला इस वक्त मुसलमानों के लिए वक्फ संशोधन बिल है। अगर ये बिल मौजूदा हालत में पास हो गया तो हमारी मस्जिदें, मदरसे, दीनी इदारें और तनज़ीमें, इन सबका बचना मुश्किल हो जाएगा।’

मौलाना सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए AIMPLB जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट करने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इसी पसेमंजर में AIMPLB 13 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रोटेस्ट करने जा रहा है ताकि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी नाराजगी का इजहार करें।’

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |