महाकुंभ में आतंकी घटना करना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी-डीजीपी प्रशांत कुमार
March 06, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस की STF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक कथित एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी की पहचान पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव के रहने वाले संदिग्ध आतंकी लजर मसीह के रूप में हुई है। अब आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने बताया है कि आंतकी लजर हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी घटना करने की फिराक में था।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लजर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि आतंकी लजर लगातार पाकिस्तान में बैठे ISI के साथ सम्पर्क में था। पाकिस्तान में बैठे कुछ हैंडलर उसे लगातार ड्रोन से गोला बारूद और असलहे भी भेज रहे थे।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि लजर यूपी के प्रयागराज जिले में संपन्न हुए महाकुंभ में कोई बड़ी आतंकी घटना करना चाहता था। इसके बाद आतंकी पुर्तगाल भागने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी की वजह से आतंक लजर कुछ नहीं कर पाया। महाकुंभ के दौरान लजर यूपी के कौशाम्बी, लखनऊ और कानपुर में रहा था।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया है कि महाकुंभ शुरू होने के पहले से ही कुछ लोग गड़बड़ी कराना चाहते थे, इसकी जानकारी मिली थी। इसी के तहत बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI के लजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 23 दिसम्बर 2024 को यूपी के पीलीभीत में तीन आतंकवादी मारे गए थे। उनके पास से असलहे भी मिले थे। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी दी थी।