Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग फरियादियों हेतु व्हील चेयर की सुविधा दी गयी


प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में आने वाले दिव्यांग फरियादियों की समस्या को ध्यान में रखते हुये व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करा दी है। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांग फरियादी अपनी शिकायतों को सुगमतापूर्वक जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग शिकायतकर्ता कलेक्ट्रेट में व्हील चेयर पर बैठकर अपनी शिकायत को प्रस्तुत किया, डीएम ने दिव्यांग शिकायतकर्ता की शिकायत को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारी को यथाशीघ्र शिकायत का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार शिकायतकर्ता सूरज कुमार यादव निवासी रामापुर थाना फतनपुर ने शिकायत किया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद आवागमन हेतु बने कच्चे मार्ग व आम रास्त को विपक्षी सालिकराम, सुभाष व अन्य परिवार के सदस्य मिलकर आम रास्ते को अवरूद्ध कर दिये है इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में उचित कार्यवाही की जाये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |