महाराजगंज में टायर फटने से पलटी कार, तीन छात्राओं की मौत
March 04, 2025
महराजगंज जिले में मंगलवार सुबह सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग पर टायर फटने के कारण एक कार के पलटने की घटना में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा 11 अन्य छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग विद्यालयों की 14 छात्राएं सुबह कार से बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग के पास उनकी कार का टायर
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार चांदनी पटेल (15), गायत्री गौड़ (17) और प्रीति (16) की मौत हो गयी। घटना में वाहन चालक और 11 अन्य छात्राएं घायल हो गईं। सभी को धानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि मृत छात्राओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। वहीं एक दूसरे मामले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास एक बड़ा हादसा आज टल गया। दरअसल जंक्शन से चलने के बाद थोड़ी ही दूर जाकर एक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
बताया जा रहा है कि कपलिंग टूटने की वजह से यह घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही थी। इसी दौरान 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर S4 बोगी की कपलिंग टूट गई। वहीं कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मंच गया। घटना के बाद से यात्री सहमे हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पहले से ही तीन घंटे से अधिक समय की देरी से चल रही थी। बता दें कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से सोमवार कि रात लगभग 21:30 पर ट्रेन खुली थी।