अमेठीः तेज रफ्तार कार घर में घुसी, बाल-बाल बचे लोग
March 03, 2025
अमेठी। अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव में एक बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी और बाहर खड़ी लेंटर मशीन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मशीन पूरी तरह चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई, जब घर के लोग अंदर सो रहे थे। अगर यह दिन में होती, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे घर की दीवार से टकराई, जिससे लेंटर मशीन टूटकर बिखर गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। संयोग से, घर के बाहर सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं चालक नशे की हालत में तो नहीं था।