लखनऊ: सिद्धिदात्री छोहरिया माता मंदिर के महंत लल्ला बाबा ने चैत्र नवरात्रि में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह का निमंत्रण चिनहट प्रभारी भरत कुमार पाठक को दिया
March 04, 2025
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चिनहट में सिद्धिदात्री छोहरिया माता मन्दिर के महंत लल्ला बाबा ने आगामी 7 अप्रैल को होने वाली गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का पहला आमंत्रण चिनहट थाना प्रभारी भरत कुमार पाठक को दिया। बाबा का कहना है कि इन्सान के जीवन का सबसे बड़ा पहलु है सुरक्षा, बिना सुरक्षा के कोई कार्य सम्भव नही है।आज चिनहट मे सामाजिक सौहार्द और,अमन चैन कायम है सो इन्ही की देन है।
मन्दिर प्रांगण मे कुछ उपद्रव तत्वों द्वारा हरकतें की जा रही थी जिन्हे पुलिस उपायुक्त पूर्वी के संज्ञान मे जाते ही तुरंत कार्रवाई की गयी और आज स्थिति सामान्य है। मन्दिर प्रांगण मे शादी तैयार जोर शोर से चल रही है।
कार्ड वितरण का शुभारंभ हो चुका है । शीघ्र ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उन्हे शादी समारोह मे आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रित करेगें। आयोजन बहुत बड़ा होगा इसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे और इस क्षेत्र ही नहीं लखनऊ आसपास के कई जनपदों के लोग इसमें शामिल होंगे।
रिपोर्ट-प्रवीण सिंह
