Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुरः एमिनिटी स्कूल में बॉलीवुड फिल्म श्दून एक्सप्रेसश् का सांसद अजय भट्ट ने किया मुहूर्त


रुद्रपुर। उत्तराखंड में पहली बार हिंदी और उत्तराखंडी भाषा में बन रही फिल्म श्दून एक्सप्रेसश् का एमिनिटी स्कूल में नवरात्र के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट द्वारा फ्लैप देकर और नारियल फोड़ कर विधिवत मुहूर्त किया गया।

फिल्म के मुहूर्त से पहले मुख्य अतिथि अजय भट्ट का प्रोड्यूसर दीपक पांडेय, डायरेक्टर कमल मेहता, फिल्म के लेखक अनुग्रह अग्निहोत्री और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान एवं फिल्म की टीम द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि श्दून एक्सप्रेसश् को स्थानीय निर्माता द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म में उत्तराखंड की प्रतिभाओ को काम करने का अवसर प्रदान किया गया है। मुझे आशा है श्दून एक्सप्रेसश् फिल्म बच्चो को एक सकारात्मक सन्देश देगी और सफल होगी।

मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने कहा कि श्श्देवभूमि उत्तराखंड में सुन्दर वादिया है, पर्यटक स्थल और पौराणिक धार्मिक स्थल भी है। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा फिल्मी क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये क्षेत्रीय भाषा को सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड की प्रतिभाओ को एक मंच मिल सके।

मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने कहा कियह फिल्म एक ऐसी संघर्षशील बच्ची की कहानी है, जो अपने जीवन को कामयाब करने के लिये कठिन संघर्ष करती है। फिल्म की कहानी न सिर्फ बच्चो को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करेगी बल्कि उनके सपनो को पूरा करने में मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

उन्होंने कहा कि श्श्उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार की फिल्म नीति से राज्य के साथ उत्तराखंड की प्रतिभाओ को भी उभरने का मौका मिल रहा है। आने वाले समय में बॉलीवुड में उत्तराखंड का डंका बजने वाला है। आज भी उत्तराखंड के कई गायक और कलाकार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है।

पाण्डेय एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्श्वो श्दून एक्प्रेसश् फिल्म के माध्यम से बच्चो के बीच एक अच्छा सन्देश देने का प्रयास कर रहे है। उम्मीद है यह फिल्म बनने के बाद दर्शको को पसंद आयेगी।यह दून एक्सप्रेस उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में दौड़ेगी। इसमें उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, भव्य सुंदरता और पर्यटन के इलाकों को चित्रित किया जायेगा।

एमिनिटी स्कूल के चेयरमैन सुभाष अरोरा द्वारा भी मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी झा द्वारा किया गया।

इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर कमल मेहता और फिल्म के लेखक अनुग्रह अग्निहोत्री ने भी सभी अतिथियों का आभार और स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अलग विषय पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जो सब से अलग हट कर है।

इस अवसर पर फिल्म की मुख्य किरदार अंकिता परिहार, परिधि पाण्डेय, रितिका शर्मा, जगजीवन कन्याल, शालिनी, दीवान मुकेश, आर पी घिल्डियाल, सतेंद्र रावत, संयोगिता ध्यानी , विक्की योगी, सतीश कक्कड़ सहित काफी लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |