Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुरादाबादः रविता पाल को वूमेन स्वच्छता लीडर्स अवॉर्ड के अंतर्गत नवदेवी सम्मान से किया गया सम्मानित


लखनऊ। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विशाखा सभागार में ए.के. शर्मा कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , राकेश राठौर श्गुरुश् राजमंत्री नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार , अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र और शॉल देकर वूमेन स्वच्छता लीडर्स के अंतर्गत नवदेवी सम्मान 2024 से किया।

इस समय विशाखा सभागार में महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयासों कार्यों को पहचान कर उन्हें विभिन्न श्रेणियों मां शैलपुत्री , मां ब्रह्मचारिणी , मां चंद्रघंटा , मां कुष्मांडा , मां स्कंदमाता , मां कात्यायनी , मां कालरात्रि के रूप में नवदेवी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। जिसमें गाजियाबाद , मेरठ , गाजियाबाद , मेरठ , आगरा , बनारस , शाहजहांपुर , अयोध्या , वाराणसी , जौनपुर , कुशीनगर , गोंडा , गाजियाबाद से भी महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इसी में प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि. मुरादाबाद की अध्यक्षा पर्यावरण प्रेमी रविता पाल को भी वूमेन स्वच्छता लीडर्स अवॉर्ड के अंतर्गत नवदेवी सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि रविता पाल पिछले 14 वर्षो से अपने पति पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल व अपने दोनो बच्चो बेटा बेटी व अन्य संस्थाओं आदि के साथ मिलकर सामाजिक , प्रकृति पर्यावरण जागरूकता , संरक्षण और संवर्धन हेतु निरूस्वार्थ रूप से कार्य कर रही हैं।

रविता पाल अपने स्तर से व संस्थाओं के साथ मिलकर रामगंगा नदी की सफाई स्वच्छता अभियान में भी प्रतिभाग किया है और डब्लू डब्लू एफ द्वारा चलाए गए विभिन अभियानों में भी प्रतिभाग कर घर से निकल रहे रसोई व पेड़ पौधों की पत्तियों के हरे कचरे से अपने पति व बच्चो के साथ मिलकर जैविक खाद बनाई। आर ओ से निकलने वाले पानी का प्रयोग पोछा लगाने , धुलाई करने ,पौधा में पानी देने आदि में प्रयोग किया। मंदिर आदि में बेकार हुए फूलों व गाय के गोबर आदि से दीपक , धूप, अगरबत्ती , होम आदि का निमार्ण भी किया। पुराने कपड़ों आदि से कपड़े के थैले भी सिलकर पालीथिन की जगह प्रयोग किया।

बताते चलें कि रविता पाल केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एक डोमेन स्किल्स ट्रेनर के रूप में भी प्रशिक्षण देती हैं। इसी के साथ साथ ब्यूटी पार्लर , पेपर व जूट बैग , लिफाफा , दीपक, धूप अगरबत्ती , महिलाएं और लड़कियां को निरूशुल्क भी प्रशिक्षण देती हैं जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर सशक्त और स्वावलंबी बनकर पारिवारिक आजीविका में भी सहयोगी बन सके। वैसे जगह जगह स्कूल, कालेजों , पार्क, मौहल्ले कोलोनो आदि में पौधरोपण कार्य करने के साथ साथ हरे पेड़ो को बेबजह कटने से बचाने को लेकर भी कार्य करते हैं। कोरोना काल में रविता पाल ने परिवार और अपनी टीम के साथ मिलकर सूती कपड़े के 10555 फेस मास्क को निरूशुल्क बनाया और फिर उन्हें निरूशुल्क वितरित भी किया था। छह बार रक्तदान भी कर चुकी हैं और एक बार ग्राम जमालपुर में प्रशिक्षण देकर आते हुए सड़क घायल दंपति को एंबुलेंस बुलाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और परिवार जनों के अस्पताल में आने तक उनकी देखभाल भी की। रविता पाल को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण और डब्लू डब्लू एफ द्वारा वाटर चैंपियन , आर्य समाज द्वारा पर्यावरण रक्षक , मानवता के रक्षक , नई ऊर्जा द्वारा कोरोना योद्धा और सर्व समाज आप सबकी सीता रसोई द्वारा रक्तदाता आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |